कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन से लोगों में दहशत
मुंबई में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोरोनावायरस के करीब 590 पॉजिटिव केस मिले हैं। यह देश के किसी शहर में संक्रमित लोगों की सर्वाधिक संख्या है।बृहंमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक 590 में से 282 पॉजिटिव डी, ई, जी साउथ और के-वेस्ट वॉर्ड में मिले हैं। यानी संक्रमण के 59% केस शह…